तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रक पलटा 1 घंटे बाद चालक को गाड़ी से बाहर निकाला गया

उदयपुर बिशनपुर मार्ग में बेलगाम भारी वाहनों के चलने से दुर्घटना होने की आशंका लोगों में बनी रहती है। इसके लिए जिम्मेदार अब तक मौन है। बीते कुछ दिनों से लगातार कोयला परिवहन ट्रकों के चलने से कई लोग इनके चपेट में आते-आते बच्चे गए हैं।
आमगांव ओपन कास्ट खदान से कोयला लेकर आ रहा ट्रेलर रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे पलट गया। हादसा खमरिया मार्ग पर हुआ। ट्रेलर क्रमांक सीजी 11 बीएल 5341 का चालक ओवरटेक करने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठा। सड़क किनारे पड़े पत्थर पर ट्रक का एक पहिया चढ़ गया। जिससे ट्रक पलट गया और कोयला सड़क पर बिखर गया। जिससे हादसे में चालक ट्रक के केबिन में फंस गया। सूचना पर उदयपुर पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्राइंडर मशीन से लोहे की रॉड काटकर चालक को बाहर निकाला गया। उसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर लाया गया।
बीते दिन बिशनपुर सूरजपुर के बीच मुख्य मार्ग कलचा के पास कोयला लोड ट्रक एक मवेशी को ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद सड़क पर ही उसका छत विछत अवस्था में पड़ी है।
स्थानीय ग्रामीण विनोद सिंह ने कहा, सूरजपुर-बिशुनपुर मार्ग पर कोयला ढोने वाले भारी वाहन तेज रफ्तार में दौड़ते हैं। इससे सड़क किनारे रहने वाले लोग डरे हुए हैं। दुपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को भी खतरा बना रहता है। ग्रामीणों को किसी बड़ी अनहोनी की आशंका सताती रहती है।
रिखी सरपंच विनोद सिंह पोर्ते ने बताया कि ट्रक तेज रफ्तार में था। ओवरटेक करते समय पलट गया। गांव के महेश्वर सिंह की कटर मशीन मंगवाकर पुलिस ने चालक को बाहर निकाला।
उदयपुर थाना प्रभारी ने बताया सूचना के बाद पुलिस मौके जाकर कटर मशीन के सहारे ट्रक में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल चालक को उपचार के लिए भेजा गया है। चालक के बयान के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।