अंबिकापुर सरगुजा

सरगुजा प्रीमियम शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी

सरगुजा प्रीमियम शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी

सरगुजा जिले में प्रीमियम शराब की ज्यादा खपत को देखते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है की अंबिकापुर में प्रीमियम शॉप खोली जाए जिसकी तैयारी में जिला आबकारी लग चुका है हालांकि शराब नीतिक के तहत पूरे छत्तीसगढ़ में सैकड़ो नए शराब दुकान खुलने है.
सरगुजा संभाग में पहला प्रीमियम शराब दुकान खुल रहा है जहां प्रीमियम क्वालिटी की शराब और बियर लोगो को मिलेगी इस दुकान में (क्वार्टर 180 ml) और ( हाफ 375ml)किसी भी ब्रांड का नहीं मिलेगा इस प्रीमियम शराब दुकान में केवल फुल (बोतल 750 ml) ही मिलेगी जिसकी शुरुआती कीमत मिनिमम 1100 रुपए होगी,
अंबिकापुर प्रीमियम शराब प्रेमियों के लिए खुश खबरी अब प्रीमियम शराब खरीदने के लिए कीचड़ भरे रास्तों से गुजरने की जरूरत नहीं क्यों की गांधी चौक पर प्रीमियम शराब दुकान खुली रही है , अब से प्रीमियम शराब प्रेमियों को शराब लेने के लिए गंगापुर, गड़ाघाट शराब दुकान जाने की ज़रूरत नहीं ,प्रीमियम शराब प्रेमियों को शराब लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी, शराब दुकान जाने वाले रास्तों में बरसात के दिनों मे कीचड़ और भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता था जिसे देखते प्रीमियम शराब दुकान खोली जा रही जिससे प्रीमियम शराब प्रेमियों की समस्या खत्म हो जाएगी.
नई प्रीमियम शराब दुकान की शुरुआत दिनांक 25-7-25 दिन बुधवार समय सुबह 10 बजे गांधी चौक के डॉटा सेंटर बिल्डिंग के पुराने संभागीय सी-मार्ट , विधायक निवास के बगल में होने जा रहा है.
Tiwari News24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!