अंबिकापुर सरगुजाछत्तीसगढ़राज्य

संकुल स्तरीय संकुल प्राचार्य की सेवानिवृत्ति पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया

संकुल स्तरीय संकुल प्राचार्य की सेवानिवृत्ति पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया

 

राजेश प्रसाद गुप्ता /अंबिकापुर संकुल प्राचार्य श्याम लाल के सेवानिवृत्ति के अवसर पर 30 जून 2025 दिन सोमवार को सेवानिवृत्ति हुए और आज दिनांक 04/07/2025 को संकुल केन्द्र गुमगरा कला और गुमगरा खुर्द में संकुल समन्वयंक विनोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में भव्य सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र में पूजन वंदन किया गया, उपस्थित समस्त शिक्षकों,संकुल समन्वयक,व्याख्याता एवं प्राचार्यों के द्वारा संकुल प्राचार्य सेवानिवृत्ति को स्वागत किया गया एवं सभी के द्वारा स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया

*उद्बोधन में संकुल समन्वयक विनोद कुमार गुप्ता के द्वारा प्राचार्य श्याम लाल के बेहतर कार्यकाल के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही उनके बेहतर नेतृत्व में कोरोना काल जैसे विषम परिस्थितियों में भी लखनपुर विकास खंड शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठतम कार्य किया है।*

*माध्यमिक शाला गुमगराकला प्रधान पाठक शिवब्रत पावले के द्वारा बताया गया कि श्याम लाल के कार्यकाल में सभी को अच्छा कार्य करने का अवसर मिला। शासकीय प्राथमिक शाला कटकोना भागीरथी कुमार अजय ने श्याम लाल के साथ मित्रवत व्यवहार की बात करते हुए उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए बताया कि कैसे हम हर जगह साथ साथ चलते रहे हैं एवं वे उनके कदमों पर चलते रहते हैं।साथ ही उनके बेहतर नेतृत्व में उन्होंने एक अच्छे कार्य को अंजाम दिया।संकुल प्राचार्य के रूप में बेहतर कार्यप्रणालियों का वर्णन किया।*

 

*श्याम लाल के द्वारा समस्त शिक्षक समूहों का आभार व्यक्त किए*

 

*इसके पश्चात आज सेवानिवृत्त हुए श्याम लाल ने अपनी सेवा काल के दौरान के अच्छे अच्छे अनुभव शेयर किए। उन्होंने बताया कि यदि आप एक शिक्षक होने के नाते बेहतर कार्य करते हैं तो कोई भी आपका बुरा नहीं सोच सकता है। यदि आप हमेशा छात्र और समाज हित में बेहतर कार्य करेंगे तो ईश्वर भी आपको उसका अच्छा प्रतिफल देगा। अपने सेवाकाल के दौरान आई कठिनाइयों को बताते हुए हर मुश्किलों का सामना बेहतर तरीके से करते हुए सकारात्मक परिणाम हासिल करने की ओर प्रेरित किया एक प्राचार्य पद और गरिमा के अनुरूप प्रशासनिक अधिकारी और अनुशासनप्रिय के साथ कुछ कड़क जरूर हो सकता है लेकिन एक प्राचार्य की सफलता का पूरा श्रेय उसके विकास खंड एव संकुल गुमगरा कला और गुमगरा खुर्द में कार्यरत समस्त शिक्षकों समूहों की बेहतरीन कार्यप्रणालियों को जाता है,इसके लिए उन्होंने समस्त शिक्षक समूहों को धन्यवाद प्रेषित किया*

 

*उद्बोधन की अंतिम कड़ी के रूप में मंचीय कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए विकास खण्ड स्तरीय से आए शिक्षक,संकुल केन्द्र गुमगरा कला तथा गुमगरा खुर्द एव ग्राम पंचायत के शिक्षको के द्वारा आए हुए समस्त शिक्षक,संकुल समन्वयक,प्रधान पाठक,व्याख्याता एवं प्राचार्यों का सहृदय आभार व्यक्त किया गया।*

 

*इस दौरान एसएमडीसी अध्यक्ष गौरी साहू, पूर्व सरपंच लोखनाथ,कपूर साहू,ज्ञान प्रसाद यादव,रमेश साहू सरपंच पति शिव प्रताप उर्रे, प्रभारी प्राचार्य गुमगराकला, शिवब्रत पावले, दिनेश सिंह, अरूण दुबे,मनोज बड़ा, दिनेश कुमार, श्याम लाल अघरिया, सन्तोष यादव, युतराम, अवध नारायण, सुखनन्दन ,संजय,उमेश, शशि कला पोर्ते,सत्यवंती, बुदेश्वर,सज्जन, भावना वर्मा, भागीरथी कुमार अजय, विनोद प्रजापति, शशि कला, नाधिरथ, खुशबू रानी, राकेश पटेल, राजेश, रामचंद्र राजवाड़े, प्रीति सागर,रवि,पियूष, विष्णु सिंह,आरती,कल्याण,हरीश, सजीव पटेल, लीलादेवी, शशि कांत दुबे,उर्मिला, विजय सिंह, अंजू, इरफान, दीपक,सूरज, सुरेश,राजेश गुप्ता, कृपा राम भारती,ग्रामवासी एव बच्चें शामिल हुए!*

Tiwari News24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!