हाई स्कूल लैंगा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हुआ पौधरोपण
अम्बिकापुर जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल लैंगा में सोमवार को शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत लखनपुर के उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय पत्रकार समिति के प्रदेश महासचिव अखिलेश जायसवाल रहे। दोनों अतिथियों के आतिथ्य में विद्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई, तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का बैच लगाकर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर शाला में प्रवेश लेने वाले 64 नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया। नवप्रवेशी बच्चों को पुस्तकों और शैक्षणिक सामग्री का भी वितरण किया गया।
भारतीय पत्रकार समिति के प्रदेश महासचिव अखिलेश जायसवाल ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “जीवन में शिक्षा का विशेष स्थान है, क्योंकि शिक्षा ही वह नींव है जिस पर एक सशक्त, आत्मनिर्भर और जागरूक समाज का निर्माण होता है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। जब हम शिक्षित होंगे तभी समाज और देश के विकास में अपनी भागीदारी निभा सकेंगे।”
वहीं जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े ने कहा कि “बच्चे देश का भविष्य हैं, और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हम सभी की जिम्मेदारी है। पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक और सामाजिक शिक्षा भी बच्चों के चरित्र निर्माण में सहायक होती है। आज के विद्यार्थी ही कल के डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक और प्रशासक बनेंगे।”
इस भव्य आयोजन में लैंगा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन सिंह, खूंटीया सरपंच वंसरूप सिंह,लालजीत सिंह, लक्ष्मण साहू, पसीन्दर राजवाड़े, एसएमडीसी अध्यक्ष मानसाय सिंह, परमेश्वर प्रजापति,पूर्व एसएमडीसी अध्यक्ष अंबिका यादव, उप सरपंच, अमर सीरदार, संकुल प्राचार्य खगेंद्र सिंह, सहित संकुल केंद्र के 14 विद्यालयों के प्रधान पाठक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक गण एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।