छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुरसूरजपुर

सूरजपुर में पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज

सूरजपुर में पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज

सूरजपुर जिले के पत्रकार मोहन प्रताप सिंह को जान से मारने की धमकी, हथियार दिखाने और सोशल मीडिया में अपमानजनक व्यवहार करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस गंभीर मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने पर भारतीय पत्रकार समिति सूरजपुर इकाई ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

पत्रकार समिति ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट मांग की है कि 7 दिवस के भीतर आरोपी अभिषेक मंडल के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो थाना भटगांव के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञात हो कि 5 जुलाई 2025 को पत्रकार मोहन प्रताप सिंह ने थाना भटगांव में आरोपी अभिषेक मंडल (गोल्डी मंडल, युवा मोर्चा भटगांव) के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसे धमकाने, हथियार दिखाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था। आरोप है कि सोशल मीडिया पर भी हथियार के साथ आरोपी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिससे भय और दहशत का माहौल बन गया है।
पत्रकार समिति का कहना है इस तरह का मामला न केवल एक पत्रकार पर है, बल्कि स्वतंत्र पत्रकारिता और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सीधा हमला है। समिति ने यह भी मांग की है कि सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शन की जांच कर वैधता की पुष्टि की जाए और यदि अवैध हो तो तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए।
पत्रकार समिति के पदाधिकारी ने कहा है कि सात दिवस के भीतर पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करती , तो सूरजपुर जिले के समस्त पत्रकार उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Tiwari News24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!