लटोरी पुलिस की पहल: ब्लैक स्पॉट पर कराई साफ-सफाई, राहगीरों को होगी अब सहूलियत
लटोरी पुलिस की पहल: ब्लैक स्पॉट पर कराई साफ-सफाई, राहगीरों को होगी अब सहूलियत
दतिमा मोड़- क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन पर लटोरी पुलिस ने नया कदम उठाया है। लटोरी चौक से बनारस मार्ग ब्लैक स्पॉट मोड के अगल-बगल में झाड़ियों के होने से राहगीरों को आगे दूर तक सड़क दिखाई नहीं देने से सड़क दुर्घटना का संभावना बना रहता था। उक्त स्थान को जेसीबी एवं मजदूर लगाकर साफ-सफाई कराया गया। जिससे अब राहगीरों को आने-जाने में सहूलियत होगी और आगे का रास्ता दूर तक साफ दिखाई देगी।इस सफाई के दौरान मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों रोककर मोटरसाइकिल चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नंबर प्लेट लगा वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने के साथ विधिवत यातायात नियम का पालन करने के लिए जागरूक किया। ज्ञात हो कि सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए, पुलिस ने सफाई कराई। इस अभियान में पुलिसकर्मियों ने न केवल साफ-सफाई बल्कि उबड़-खाबड़ जमीन को भी समतल कराया। यह पहल, सड़क हादसों को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि इससे न केवल सड़कों पर दृश्यता में सुधार होगा, बल्कि यह दुर्घटनाओं के कारणों को भी कम करेगा। सड़कों पर जमा कचरा, गंदगी और अन्य बाधाओं को हटाकर, सड़कों को साफ-सुथरा बना रहे हैं। इससे न केवल दुर्घटनाओं का खतरा कम होगा, बल्कि आसपास का वातावरण भी स्वच्छ और सुंदर बनेगा। इस दौरान चौकी प्रभारी लटोरी अरुण गुप्ता, दिलेश्वर सिंह, रविशंकर किंडो, सोमनाथ कुशवाहा, अंबिका मरावी, भोला, हरिओम पांडे व अन्य उपस्थित रहे।