
अम्बिकापुर / कलेक्टर विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ विनय अग्रवाल ने आज लखनपुर ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला कुंवरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से संवाद कर अच्छे से पढ़ाई करने प्रेरित किया तथा नियमित स्कूल आने कहा। कलेक्टर ने यूनिफॉर्म, पाठ्य पुस्तकों सहित अन्य शैक्षणिक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं शिक्षकों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था निरंतर बेहतर करने निर्देशित किया और स्कूल परिसर को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ डॉ स्वेच्छा सिंह , सरपंच चमन सिंह पैकरा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।