अंबिकापुर सरगुजाछत्तीसगढ़

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा

भारत माता की जयकारे से देशभक्ति के रंग में गूंजा शहर जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर, एसपी एवं स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक हुए शामिल

राजेश प्रसाद गुप्ता / अम्बिकापुर  छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान के अंतर्गत आज अम्बिकापुर में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के प्रति जन-जागरण के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना था।

 

तिरंगा यात्रा का शुभारंभ शहर के मल्टीपरपज स्कूल से हुआ, जोकि महामाया चौक, घड़ी चौक, गांधी चौक होते हुए गांधी स्टेडियम मैदान में सम्पन्न हुई। रास्ते भर देशभक्ति और स्वच्छता के साथ ही भारत माता की जयकारे से गूंजा शहर।

 

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह, नगर निगम महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, निगम सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि आलोक दुबे सहित कलेक्टर विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो, एसडीएम फागेश सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

यात्रा में हजारों की संख्या में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। बच्चों ने अपने हाथों में तिरंगा लहराते हुए “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी जयकारे लगाए। उनकी देशभक्ति से शहर की गलियां गूंज उठीं और माहौल देशभक्ति भावनाओं से ओतप्रोत हो गया।

 

गांधी स्टेडियम में यात्रा का समापन हुआ, जहां उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के उत्साह की सराहना की और स्वच्छता एवं राष्ट्र प्रेम को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में राष्ट्रीय गान गाकर तिरंगा यात्रा का समापन किया, जिससे पूरे मैदान में देशभक्ति की ध्वनि गूंज उठी।

Tiwari News24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!