शिक्षा

शिक्षा के माध्यम से ही बदलाव लाया जा सकता है

शिक्षा के माध्यम से ही बदलाव लाया जा सकता है

 

उदयपुर शिक्षा के माध्यम से ही बदलाव लाया जा सकता है समाज को नई दिशा प्रदान करने में और उसे श्रेष्ठ बनाने में शिक्षा अपना महती योगदान देती है। शिक्षा के अभाव में हम सभी कुछ भी करने से पीछे रह जाते हैं। उक्त वाक्य शासकीय हाई स्कूल फुलचुही के प्राचार्य भानुप्रताप सिंह के है जो वेलकम अभिनंदन समारोह में कहे । उन्होंने आगे कहा कि आपस में हम सभी मिलकर ही समाज में बदलाव ला सकते हैं और विद्यालय समाज के साथ ही चलता है । उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय में गठित युवा क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारी और सभी शिक्षक मिलकर विद्यालय को शिखर तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। जिससे आने वाले समय में विद्यालय का स्तर में बदलाव आएगा । कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के माल्यार्पण कर किया गया उसके उपरांत प्राचार्य और सभी अभ्यार्थियों को बैच और तिलक रोरी के साथ पुष्प गुच्छ देकर इकोब्लब और युवा क्लब के पदाधिकारियों ने किया । इस अवसर पर जिला परियोजना महिला एवं बाल विकास कार्यालय से आये हुए सुश्री शीतल और दिनेश सिंह ने राज्य शासन द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किए जा रहे हैं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। विद्यार्थियों से अपनी रखते हुए उन्होंने कहा कि समाज में होने वाले अलग अलग घटनाओं के लेकर सतर्क रहे। यह आयोजन वरीष्ठ वर्ग अर्थात् कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित आत्मनिर्भर भारत विषय में निबंध प्रतियोगिता टाटा इंडिया द्वारा किया गया था उसमें प्रथम स्थान देवंती पैकरा द्वितीय स्थान कविता सिंह और तृतीय स्थान बिंदु को मिला उनको मेडल और प्रशस्ति पत्र विद्यालय के प्राचार्य के हाथों में दिया गया। कार्यकम में व्याख्याता विपिन बिहारी गहवई, आर बी यादव, नीलिमा खलखो और शिक्षक रामेश्वर राठौर का सराहनीय सहयोग रहा ।इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के इको क्लब और युवा क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक मंत्री कैलाशवती,कल्पना और तोशेंद्र के द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रधान मंत्री करन सिंह के द्वारा किया गया।

 

Tiwari News24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!