खदान विस्तार पर भड़का जनआक्रोश, जमीन बचाने तिरपाल तले 15 दिनों से धरने पर डटे ग्रामीण
खदान विस्तार पर भड़का जनआक्रोश, जमीन बचाने तिरपाल तले 15 दिनों से धरने पर डटे ग्रामीण

लखनपुर विकासखंड में अमेरा खदान विस्तार और भूमि अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों का विरोध तेज हो गया है। ग्राम परसोडी कला के ग्रामीण पिछले 15 दिनों से तिरपाल तंबू लगाकर धरने पर बैठे हैं और दिन-रात अपनी जमीन व फसलों की रखवाली कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि रात के अंधेरे में खदान प्रबंधन के कर्मचारी जेसीबी और हाइड्रा मशीनों से उनकी खड़ी फसल पर जबरन काम कर रहे हैं, जबकि उन्होंने अपनी जमीन देने से साफ इनकार किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि खदान विस्तार के नाम पर उनकी जमीन छीनने की कोशिश की जा रही है। विरोध कर रहे किसानों ने चेतावनी दी है कि वे किसी भी कीमत पर अपनी जमीन छोड़ेंगे नहीं, भले ही इसके लिए उन्हें अपनी जान क्यों न देनी पड़े। उनका आरोप है कि इससे पहले भी खदान अधिकारियों ने बिना अनुमति शासकीय भूमि का अधिग्रहण कर लिया था और कई किसानों की धान फसल को मशीनों से नष्ट कर दिया था, जिससे उन्हें हजारों रुपए का नुकसान हुआ।
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने पहले ही विधायक, कलेक्टर और एसडीएम को आवेदन दिया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब ग्रामीण लगातार धरना देकर खदान विस्तार का विरोध कर रहे हैं। उनके समर्थन में पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव, पांच गांवों के सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी सामने आए हैं