प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर उदयपुर विकासखंड में स्वास्थ्य शिविर व वृक्षारोपण कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर उदयपुर विकासखंड में स्वास्थ्य शिविर व वृक्षारोपण कार्यक्रम

उदयपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां नवदुर्गा हेल्थ केयर क्लिनिक में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जहां डॉ. अविनाश गुप्ता और डॉ. करुणा गुप्ता ने निःशुल्क सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में लगभग 250 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।
शिविर के दौरान छात्रावास से आई छात्राओं ने केक काटकर प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन मनाया और उनके दीर्घायु होने की कामना की। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में संदेश देते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक कल्पना भदौरिया, दीपक सिंघल, राहुल अग्रहरि, सविता गुप्ता और सौरभ अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे। वहीं, आयोजन को सफल बनाने में रामप्रसाद गुप्ता, राधे ठाकुर, प्रबोध सिंह, अखंड विधायक सिंह, बुध मोहन सिंह, आकाश जायसवाल, मनबोध सिंह, विक्की गुप्ता, रमेश यादव, तथा छात्रावास अधीक्षक गण किरण यादव, नवीन कश्यप, फ़िलोमीना तिर्की और शांति तिर्की का सराहनीय योगदान रहा।
प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक जागरूकता का प्रतीक रहा, बल्कि वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता दिखाई दिया।