छत्तीसगढ़सूरजपुरसूरजपुर

बिरंची धाम में स्थापित जगदम्बा मईया का 11 दिनों तक चले पूजा अर्चना उपरांत भव्य शोभायात्रा के साथ बंजारा समाज ने किया जवाँरा विसर्जन

बिरंची धाम में स्थापित जगदम्बा मईया का 11 दिनों तक चले पूजा अर्चना उपरांत भव्य शोभायात्रा के साथ बंजारा समाज ने किया जवाँरा विसर्जन

 

प्रेमनगर सूरजपुर जिले के नगर पंचायत प्रेमनगर में स्थित पावन धरा श्री बिरंची बाबा धाम में बंजारा समाज तारा परिक्षेत्र के द्वारा जगदंबा मईया के नाम से जवाँरा बोकर लगातार 11 दिनों तक पूजा,अर्चना कर भव्य शोभायात्रा के माध्यम से माता रानी का जोत जवाँरा अटेम नदी में विसर्जन किया गया। विगत दो वर्षों से बंजारा समाज के द्वारा श्री वीरांची बाबा धाम में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में जोत जवाँरा का लगातार 11 दिनों तक बंजारा समाज के पंडा पुजारीयों के द्वारा पूजा,अर्चना,आरती कर माता रानी का सेवा किया गया। शारदीय नवरात्रि कार्यक्रम में बंजारा समाज ही नहीं क्षेत्र के ग्रामवासी एवं नगर वासियों का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा है। माता रानी का लगातार 11 दिनों तक अखंड दीप जलाकर क्षेत्र में शांति,समृद्धि के लिए माता जी से मनोकामना किया गया और विजयादशमी के उपलक्ष्य में ढोल नगाड़ा,मांदर,मृदंग के गूंज के साथ माता रानी के सेवा भक्तों,नगरवासियों के द्वारा जवाँरा कलश यात्रा निकालकर प्रेमनगर के बहती नदी अटेम में जवाँरा विसर्जन किया गया। जवाँरा विसर्जन कार्यक्रम में नगर पंचायत प्रेमनगर के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार जायसवाल,पूर्णा जायसवाल,कविता कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में महिला मंडल के मातृशक्तियों का उपस्थिति रहा।

 

बंजारा समाज के कई टांडो से आए महिला,पुरुष,बच्चे,युवा भक्त माता रानी के शोभायात्रा में शामिल हुए। 11 दिनों तक चलने वाले सांस्कृतिक आयोजन में जस गीत सेवा भक्तों, जगराता टीमों के द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दिया गया जिसमें धरती के अचरा लोक स्वर मानस मंडली बकिरमा,मिथिला यादव के शिवानी मानस मंडली,बिहानु एवं श्री देवी जगराता टीम नमना,जस गीत सेवा टीम रघुनाथपुर का सांस्कृतिक आयोजन को भव्य बनाने में विशेष योगदान रहा है।

 

श्री विरंची बाबा धाम प्रांगण में 11 दिनों तक चले माता रानी की सेवा के दौरान प्रेमनगर क्षेत्र के विधायक भूलन सिंह मराबी एवं प्रेमनगर महिला मंडल के पूर्णा जायसवाल एवं टीम के नेतृत्व में 1 दिन का विशेष प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया। इसी तरह बंजारा समाज तारा परिक्षेत्र के सौजन्य से लगातार 11 दिनों तक प्रसाद वितरण किया गया साथ ही तीन दिनों तक महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया। शारदीय नवरात्रि कार्यक्रम को भव्य बनाने में नगर के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार जायसवाल,पूर्णा जायसवाल,कंचन श्याम,कमला साहू,कविता साहू,राम बाई,नगर पंचायत पार्षद राजू बंसल,पार्षद कमलेश्वर,पार्षद उर्मिला,राम धियान,बबलू यादव,महेंद्र कुमार यादव,प्रदीप साहू,असकरण गुप्ता अशोक कुमार साहू नगर पंचायत उपाध्यक्ष आलोक साहू सहित गणमान्य नागरिकों का सहयोग मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में बंजारा समाज तारा परिक्षेत्र प्रेमनगर सूरजपुर सरगुजा के अध्यक्ष कन्हाई राम बंजारा उपाध्यक्ष रामजीत सिंह बंजारा सचिव गजराज सिंह बंजारा कोषाध्यक्ष देवप्रताप सिंह लखावत,सुरेश कुमार बंजारा, पंकज सिंह बंजारा,प्रमोद बंजारा(लाला),गौरीशंकर बंजारा,कमल सिंह बंजारा,धन्ना सिंह बंजारा,

 

अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार बंजारा उपाध्यक्ष मंगू सिंह बंजारा,दयालू सिंह बंजारा,जिला सचिव पवन कुमार बंजारा (मंचा),कमल सिंह बंजारा,सोहन सिंह बंजारा,सुखराम सिंह,रोहित सिंह बंजारा,मनी बंजारा,संतोष बंजारा,सजन सिंह बंजारा,अरुण कुमार बंजारा,एतवार बंजारा,सूखा नायक,वीरू,तिलक सिंह बंजारा,मुखराम बंजारा,जगनंदन सिंह बंजारा,जगदीश सिंह बंजारा,बलवंत सिंह,प्रीतम सिंह बंजारा,फूलचंद सिंह बंजारा,गोविंद सिंह बंजारा,सोनू बंजारा,खेलावन सिंह,अमर सिंह बंजारा,खुशवंत सिंह बंजारा,रमेश बंजारा डीजे वाला,मोहर सिंह बंजारा,गंगा सिंह नायक,साहेब सिंह,कंवरु सिंह,साहेब सिंह बंजारा,बाबूलाल,जय सिंह बंजारा।

 

श्री बिरंची बाबा धाम आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद धन सिंह बंजारा उपाध्यक्ष पवन कुमार बंजारा,ज्ञान सिंह, चैन सिंह,राजू सिंह,अमर सिंह बंजारा,नीरज बंजारा,कल्लू बंजारा,जागेश्वर बंजारा,नरेश बंजारा,शंकर बंजारा,बबलू बंजारा,सुरेश(पिंटू)।

 

लगातार 11 दिनों तक सेवा देने वाले पंडा पुजारी भरत सिंह पण्डा,सेवा बंजारा,सुखराम बंजारा(मीठू),राम सिंह बंजारा,सुखराम बंजारा,ओंकार बंजारा,इंद्रपाल बंजारा,शिवरतन सिंह बंजारा का योगदान सराहनीय रहा।

 

महिला शक्ति में प्रेमनगर के भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथिला बंजारा,बेला बंजारा,चम्पा बंजारा,मीरा बंजारा,संगीता बंजारा,गायत्री बंजारा,राजकुमारी,बेला,दुर्गा बंजारा,चंपा बाई बंजारा,भानो बाई,ममता बंजारा,तारकी बाई,ममता, लीला बंजारा,रेखा बंजारा,निर्मला बंजारा,गौरी सिंह बंजारा,सेजली,रामकली,जुलकी,राधा बंजारा,पुनि बंजारा,शांति बंजारा,संगीता बंजारा,राम बाई,सुमित्रा सिंह,स्वेता,सृष्टि,प्रिया एवं समस्त बंजारा समाज तारा परिक्षेत्र के समस्त महिला,पुरूष,युवाशक्ति का योगदान महत्वपूर्ण रहा। शारदीय नवरात्रि कार्यक्रम को सम्पन्न करने में बंजारा समाज तारा परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी टाण्डो के सामाजिकगण एवं प्रेमनगर के नगरवासियों का विशेष योगदान रहा।

Tiwari News24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!