नेशनल हाईवे 130 स्थित जजगा में सड़क पार के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से राहगीर की मौत जांच में जुटी पुलिस
नेशनल हाईवे 130 स्थित जजगा में सड़क पार के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से राहगीर की मौत जांच में जुटी पुलिस
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित जजगा में 6 जून दिन शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से राहगीर की मौत हो गई है। वही लखनपुर पुलिस ने 7 जून दिन शनिवार कुशल का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक करमु राम पिता प्रेम साय धोबी उम्र लगभग 30 वर्ष ग्राम जजगा डोकरनारा निवासी अपने ससुराल माड़ीडांड जिला सूरजपुर गया था है। वह बस से अपने गिरी ग्राम वापस लौटा नेशनल हाईवे 130 किस चीज जज का रोड क्रॉस करने के दौरान अज्ञात वाहन में ठोकर मार दी सर में गंभीर चोट होने पर मौके पर ही करमू राम की मौत हो गई। सूचना उपरांत डायल 112 के आरक्षक रामकुमार यादव चालक राकेश बड़ा, शव वाहन चालक महमूद खान, भाजपा नेता विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर परिजनों के साथ लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और शव को मरचुरी में रखा गया है। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। परिजनों की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है और दुर्घटना कारीत वहान की तलाश जारी है।