अंबिकापुर सरगुजा

ग्राम पंचायत पुटा में अवैध कब्जा पर प्रशासन का बेदखली कार्यवाही शुरू

ग्राम पंचायत पुटा में अवैध कब्जा पर प्रशासन का बेदखली कार्यवाही शुरू

Tiwari news

सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र ग्राम पंचायत पुटा के गोरियाडोल में चल रहे अवैध कब्जा पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई आज से शुरू हो गई है।जानकारी के लिए बता दें कि ग्राम पंचायत पुटा के गोरियाडोल मोहल्ला जो कि जंगल में बसा हुआ है जहां पर कुछ आदिवासी और आसपास के लोग ही घर बनाकर कुछ समय से रह रहे हैं, बताया जा रहा है कि यहां पर रहने वालों में से कुछ को वन विभाग की ओर से सीमित मात्रा में जीवन यापन के लिए भूमि का वनपट्टा भी प्रदान किया गया था, परन्तु मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग शासकीय पट्टे की भूमि को अंबिकापुर तथा अन्य कई जगहों के लोगों से बेचने का बात सामने आया है,

• शासकीय भूमि का खरीद बिक्री और कब्जे का अंधा खेल.

ग्राम पंचायत पुटा के ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन से गोरियाडोल में बाहर से आए लोगों के द्वारा शासकीय भूमि का खरीद बिक्री एवं कब्जे का खेल धड़ल्ले से चल रहा है तथा जंगल की जमीन पर घर बनाकर रहने के लिए कई जगहों को कब्जा कर लिया जा रहा हैं जैसे ही इसकी जानकारी ग्राम पंचायत पुटा के सरपंच , पंच तथा ग्रामीणों को पता चली इसकी जानकारी तत्काल प्रशासन के संज्ञान में लाया गया, तथा इसकी सूचना प्राप्त होने के बाद मौके पर पहुंचे एस.डी. एम. तहसीलदार,वन विभाग की टीम,राजस्व विभाग की टीम और पुलिस की टीम देर शाम 8/6/2025 को जांच पड़ताल के लिए गोरियाडोल पहुंची तथा मौके पर पाया कि कई जगह से आए बाहरी लोग भोली-भाली आदिवासियों को चंगुल में फंसा कर थोड़े बहुत पैसा देकर वन पट्टे एवं शासकीय भूमि का जमीन खरीद रहे हैं, और उसके अलावे भी जंगल की और भी भूमि पर कब्जा कर लिया जा रहा हैं ।

•पूछ ताछ के बाद पूरी जानकारी मिली विभाग को.

इस बात का खुलासा तब हुआ जब प्रशासन की टीम वहां पर पहुंची और वहां पर निवासरत लोगों से पूछताछ किया तो पता चला कि गांव के ही ठूना राम पिता हृदय राम जाती अगरिया के द्वारा मोहम्मद बशीर मियां तेंदू टिकरा के पास सरकारी जमीन की 10 डेसिमल तथा खलील अहमद खान को 20 डेसिमल जो अंबिकापुर निवासी है तथा मंगल अगरिया ग्राम पेंडरखी को 30 डेसिमल शासकीय भूमि को औने पौने दाम में बेच दिया है, तथा अभी हाल ही में आरिफ खान निवाशी अंबिकापुर को दो एकड़ सरकारी भूमि पुनः बेचने का बात बताया, 2.वही पर गोरिया ढोल में ही 10 एकड़ जंगल की जमीन को सोनू विश्वकर्मा पिता बुद्धू अगरिया के द्वारा ₹25000 में आशीष रजवाड़ों निवाशी ग्राम पतरापारा ( उदयपुर ) के पास बेचा गया है जिसको आशीष राजवाड़े ने तार से चारों तरफ पूरे 10 एकड़ जंगल को घेर दिया है तथा एक झोंपड़ी नुमा घर का भी निर्माण कर डाला है कब्जा किए हुए भूमि पे खेती भी करना शुरू कर दिया है..

•काट दिए गए हजारों वर्षों पुराने सैकड़ों पौधों को..

विदित हो कि कब्जे के खेल में हजारों पेड़ पौधे काटे जा चुके है जो कभी हरियाली से भरा रहने वाला जगह आज एक खेल का मैदान बना दिया गया आशीष रजवाड़े के द्वारा प्रकृति से इस तरह का खिलवाड़ और कब्जे के चक्कर में लाखों पौधों का इस तरह काटना और जंगल की भूमि को खरीदना कब्जा करना बहुत ही शर्मनाक हरकत के बराबर है..

•50-50 रुपए के स्टाम्प पेपर में किया है सैकड़ों एकड़ जंगल के भूमि का खरीद बिक्री..

प्रशासन की भूमि का सौदा 50 रुपए के स्टाम्प पेपर पर आशीष रजवाड़े के द्वारा महाजन राम पिता बुधरी राम के जमीन को 0.720 हे. जमीन को 1.50000 हजार रुपए में खरीदा गया है जिस जमीन का रकबा अभी वर्तमान में 4.हेक्टेयर यानी की (10 एकड़ )भूमि को कब्जा कर लिया गया है तथा उतने एरिया में जितने भी पेड़ पौधे थे सभी को काट कर मैदान में तब्दील कर दिया गया है..

•तीन ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण रहे मौके पर मौजूद

जानकारी के लिए बता दूं कि
ग्राम पंचायत पुटा, ग्राम पंचायत चकेरी. तथा ग्राम पंचायत शर्मा और तेंदू टीकरा के लोग तथा सरपंच उपस्थित थे जिसमें ग्रामीणों के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जो भी वन अधिकार पट्टे की भूमि खरीद बिक्री करता है उसका पट्टा प्रशासन रद्द करे तथा साथ ही साथ अवैध रूप से रह रहे लोगों को भी हटाया जाए तथा इनके ऊपर कार्यवाही की जाए, इस मौके पर लगभग 100 लोगों के समक्ष पंचायत प्रस्ताव पास कर अवैध निर्माण और अवैध कब्जाधारियों के दस्तावेजों अभिलेखों का जांच किया गया जिस पर अवैध तरीके से रह रहे लोगों को तीन दिवस के भीतर बेजा कब्जा हटाओ के तहत कार्यवाही किया है । अन्यथा प्रशासन अपने स्तर पर कार्यवाही करेगी यह निर्देश दिए गए हैं तथा पंचनामा प्रस्ताव पास कर वन विभाग कार्यालय अंबिकापुर को पूर्ण जानकारी भेजी गई है

4 से 5 मकान मालिकों के घर टूटने का विभाग के द्वारा दिया गया है हिदायत

विभाग के द्वारा चांच में पाया गया कि कुल 4 से 5 घर ऐसे है जो एकदम से अवैध पाया गया है उन मकान मालिकों को विभाग के द्वारा कुछ दिन की मोहोलत दिया गया है कि आप सभी स्वतः ही अपना मकान गिरा ले और अगर आप ऐसा नहीं करते हो तो विभाग की टीम अपने दिए हुए समय के पश्चात अपना कार्यवाही करेगी और घर तोड़ने का कार्य करते हुए बेदखली की कार्यवाही पूर्ण करेगी

अगर वहीं बात करें इस कार्यवाही की तो
कार्यवाही में शामिल वनपाल अशोक प्रताप सिंह, वनरक्षक, साहिश कपूर, अमरनाथ राजवाड़े, भारत सिंह, विष्णु सिंह,नंदकुमार, धनेश्वर सिंह,जमुना,संपन्न लकड़ा, तीन ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामीण,सरपंच, पंच तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे रहे।

Tiwari News24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!