NH 130 हाईवे में मार्शल पलटी,3 साल का बच्चा व ड्राइवर पिता बाल बाल बचे।
NH 130 हाईवे में मार्शल पलटी,3 साल का बच्चा व ड्राइवर पिता बाल बाल बचे।

लखनपुर ग्राम पंचायत कुंवरपुर नहर मार्ग में लगभग सुबह 11:00 बजे 9 जून दिन सोमवार को तराजू से अंम्बिकापुर जा रही अनिल पांडे के मार्शल जिसमें गाड़ी के अंदर बोरी में गेहूं,मिट्टी वह भूसी लोड मार्शल माइनिंग नहर से 200 मीटर पहले डिवाइडर से टकराकर लगभग 30 फीट घिसटाते हुए पलटी,जिससे ड्राइवर दीपक देवांगन तराजू लगभग 35 वर्ष व उसका बच्चा रूद्र देवांगन लगभग 3 वर्ष को कोई हताहत नहीं हुई,वहीं चालक के द्वारा किस कारण से हादसा हुआ पूछने पर बताया गया कि कैसा हुआ व मुझे कुछ पता नहीं है वही गाड़ी की स्थिति देखने पर गाड़ी में ओवरलोड समान हो जाने से पट्टे टूटने के कारण हादसा हुआ है,ऐसा अनुमान लगाया जा रहे हैं।
कुंवरपुर नहर मार्ग हाईवे 130 में आए दिन एक्सीडेंट का खतरा बना हुआ है वही बालू लोड टीपर के द्वारा ओवर स्पीड चलने पर लोगों में काफी डर भवे बना हुआ रहता है,विगत दिन पूर्व 7 जून दिन शनिवार को कुंवरपुर निवासी मोतीलाल पैकरा के द्वारा डिवाइडर में टकरा जाने से सिर में व शरीर में गंभीर चोटें आई थी।