अंबिकापुर सरगुजाछत्तीसगढ़राज्य

गर्भवती बहू पर ससुर की गलत नजर, घर पर अकेली मिली तो कर दी हत्या, फिर बोरे में पैककर दफना दी लाश

सरगुजा में एक ससुर ने अपनी बहू की हत्या कर दी हत्या के बाद ससुर ने अपनी बहू की लाश को बोरा में पैक करने के बाद घर से 50 मीटर दूरी पर स्थित खेत में ले जाकर दफन कर दिया

सरगुजा में एक ससुर ने अपनी बहू की हत्या कर दी. हत्या के बाद ससुर ने अपनी बहू की लाश को बोरा में पैक करने के बाद घर से 50 मीटर दूरी पर स्थित खेत में ले जाकर दफन कर दिया. पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन गांव वाले इस वारदात के पीछे की जो वजह बता रहे हैं वह रिश्ते को शर्मसार करने वाला है.

 

बहु पर ससुर की गलत नजर

गांव वाले कह रहें हैं कि आरोपी ससुर अपनी बहू पर गलत नियत रखता था और छेड़छाड़ करता था जिसका बहू विरोध करती थी और माना जा रहा है की हत्या की वारदात के पीछे यह भी एक वजह हो सकता है, हालांकि पुलिस की पूछताछ में आरोपी ससुर परमेश्वर ने बताया है कि जब वह घर आया तब अपनी बहू से खाना मंगा और बहू ने खाना देने से इनकार कर दिया जिसकी वजह से आवेश में आकर उसने कुल्हाड़ी से बहु सरस्वती के गले में वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई और डर की वजह से उसने लाश को दफन कर छुपाने की कोशिश की.

 

खाना नहीं देने पर गर्भवती बहू की कर दी हत्या

किरकिमा गांव में 16 जून की शाम चार बजे परमेश्वर अपने घर आया, शराब के नशे में था और अपनी बहू सरस्वती से खाना माँगा लेकिन बहू ने कहा अभी खाना नहीं है. इसके बाद उसने घर में रखें कुल्हाड़ी से अपनी बहू के गले में वार क़र दिया और लाश को एक बोरे में भरकर घर से 50 मीटर दूर में गड्ढा खोदकर दफन क़र दिया. इसके बाद आसपास के लोग घर पहुंचे तो घर में खून फैला हुआ था और उसने हत्या करना स्वीकार किया.

गांव वालों ने पुलिस को खबर किया और पुलिस टीम मौके पर पहुंची, देर रात हो जाने की वजह से लाश का रात भर पुलिस वालों ने पहरा किया और दूसरे दिन यानि आज मंगलवार को सुबह 11 बजे पुलिस ने फिर से जांच शुरू की है.

 

गांव वालों ने किया खुलासा

इस बीच विस्तार न्यूज़ के कैमरे में गांव के लोगो और सरस्वती के पति ने कहा, आरोपी अपनी बहू पर गलत नीयत रखता था और पत्नी की तरह उसके साथ व्यवहार करता था, आरोपी पहले भी उसके साथ मारपीट कर चुका था. गांव वालों को आशंका है कि वह खाना नहीं मिलने की वजह से हत्या की बात कर गुमराह कर रहा है. उसने गलत हरकत किया होगा और जब वह विरोध की होगी तो उसने हत्या किया है.

 

सरस्वती तीन माह की गर्भवती थी. पति के मुताबिक वह उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता था, उसे आजीवन करावास की सजा मिलनी चाहिए, वही मृतिका की बहन का कहना है कि आरोपी अपनी बहू को आंख फाड़क़र देखता था, यह बात मृतिका उन्हें बताती थी. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

 

पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है, वारदात के वजह के पीछे की वजह आरोपी ने खाना नहीं देने पर हत्या करना बताया है, जांच की जा रही है.

Tiwari News24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!