शिक्षा

पहली बरसात में हुई सड़क कीचड़युक्त ग्रामीणों ने रूप लगाकर किया विरोध लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र का है मामला

पहली बरसात में हुई सड़क कीचड़युक्त ग्रामीणों ने रूप लगाकर किया विरोध लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र का है मामला

Oplus_16777216

राजेश प्रसाद गुप्ता अंबिकापुर – प्रदेश सरकार लाख विकास के दावे करें पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है यह मामला है सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कटिंदा की जहां कटिंदा मेन रोड से चार मोहल्ले को जोड़ने वाली सड़क पहले ही बारिश में बदहाल हो गई इस सड़क में गड्ढे बने हुए हैं जिसमें पानी भरा हुआ है और पानी भरने के कारण पूरी सड़क दलदल में तब्दील हो गई है और मुख्यालय तक आने जाने एवं बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में और छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए बरसात के दिनों में काफी ज्यादा समस्या होती है जिसको लेकर के ग्राम के ग्रामीण महिलाओं ने विरोध जताने के लिए सड़क पर धान की रोपाई करते हुए अपनी विरोध प्रदर्शन किए हैं और शासन प्रशासन से मांग की जा रही है कि यह सड़क को जल्द से जल्द बनवाया जाए जबकि चार बस्ती के लगभग 100 घर के लोग इसी सड़क से आवागमन करते हैं और साथ ही दो अन्य नरकालों और माजा पंचायत को भी यह सड़क जोड़ती है पर जनप्रतिनिधियों और शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण वर्षों से पक्की सड़क की मांग ग्रामीण कर रहे हैं पर इस सड़क को बनवाया नहीं जा रहा है जिसको लेकर के आज ग्राम के सैकड़ो ग्रामीण महिला सड़क पर उतरकर धान के पौधा रोपड़ कर अपना विरोध दर्शन किए हैं

Tiwari News24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!