ग्राम पंचायत लैंगा में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों ग्रामीणों ने कराया उपचार
डॉ. हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में मिला ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सा और दवा वितरण का लाभ
अम्बिकापुर. स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लैंगा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ग्राम पंचायत भवन में डॉ. हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने पहुंचकर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार का लाभ उठाया।
शिविर में ग्राम पंचायत लैंगा सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों मरीजों ने भाग लिया। चिकित्सकीय जांच के बाद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गईं। शिविर में मुख्य रूप से बुखार, सर्दी-खांसी, कमजोरी, ब्लड प्रेशर, मधुमेह और अन्य सामान्य बीमारियों की जांच कर तत्काल उपचार किया गया।
इस अवसर पर डॉ. हिमांशु जायसवाल ने बताया कि,
“ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित हैं, ऐसे में हम लगातार निःशुल्क शिविरों के माध्यम से सेवा देने का प्रयास कर रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य है कि कोई भी असहाय व्यक्ति उपचार से वंचित न रहे। भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन जारी रहेगा।”
ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने डॉक्टर टीम के सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
ग्रामीणों की मांग है कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समय-समय पर होता रहे ताकि ग्रामीणजन समय रहते अपनी बीमारियों की पहचान कर उपचार प्राप्त कर सकें।