धर्म रक्षक युवा मित्र मंडली सायर के नेतृत्व में शिवभक्तों ने महेशपुर पहुँच विशाल शिवलिंग में किया जलाभिषेक
धर्म रक्षक युवा मित्र मंडली सायर के नेतृत्व में शिवभक्तों ने महेशपुर पहुँच विशाल शिवलिंग में किया जलाभिषेक
उदयपुर सावन माह के आगमन होने से भगवान भोलेनाथ जी के भक्तों में बड़ा ही उत्साह और उल्लास देखने को मिल रहा है। उदयपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सायर के धर्म रक्षक युवा मित्र मंडली के नेतृत्व में आज प्रथम सोमवार को ग्राम पंचायत सायर गैंइट कछार रेड नदी से जल लेकर सैकड़ो कावड़ यात्रियों ने पैदल चलकर भगवान भोलेनाथ जी का बोल बम जयकारा लगाते हुए महेशपुर स्थित शिव धाम पहुँच कर विशाल शिवलिंग में जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ जी का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किये। ग्राम पंचायत सायर वनांचल ग्राम है जहाँ पर युवाओं के द्वारा हर सप्ताह मंगलवार शाम को बड़ी संख्या में एकजुट होकर हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ किया जाता है जिससे समाज के आने वाले पीढ़ी को अपने धर्म,संस्कृति,सनातन के बारे में जानकारी हो एवं धर्म की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहें।धर्म रक्षक युवा मित्र मंडली के द्वारा धर्म की रक्षा के लिए आये दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है।इसी तारतम्य में आज सायर के समस्त शिव भक्तों को एकजुट कर सफल कावंड यात्रा सम्पन्न किया गया। यात्रा को सफल बनाने में धर्म रक्षक युवा मंडली के अध्यक्ष शिवकार यादव,अखिल मित्तल, रविंद्र मझवार सूरज यादव उमेश यादव जयकार ,बबलू,जागेश्वर सिरदार, जयप्रकाश दिनेश बेशु एवं बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए।
उदयपुर ब्लॉक मे धर्मांत्रण के खिलाफ एकजुट होकर लडाई लड़ने के लिए धर्म रक्षक युवा मित्र मंडली का गठन किया गया तब से आजतक लगा तार हिंदू त्योहारो को धूम धाम से धर्म रक्षक युवा मित्र मंडली द्वारा सामूहिक रूप से किया जाता है