संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम, संकुल गुमगरा कला एव गुमगरा खुर्द , में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया
संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम, संकुल गुमगरा कला एव गुमगरा खुर्द , में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया
राजेश प्रसाद गुप्ता
अंबिकापुर संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव का आयोजन राजेश अग्रवाल विधायक अंबिकापुर एव जन प्रतिनिधि के उपस्थिति में की गई सर्वप्रथम माता सरस्वती जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। इस दौरान उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्य गुच्छ देकर बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात अतिथियों के हाथों नव प्रवेशी बच्चों को मुंह मीठा कराकर शाला प्रवेश कराकर बच्चो को पुस्तक और ड्रेस का वितरण किया गया।
इस दौरान अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा को लेकर प्रेरित किया गया। जहां बच्चों को शासन द्वारा प्राप्त पुस्तक ,ड्रेस ,साइकिल ,छात्रवृत्ति एवं अन्य सुविधा के बारे में बताए तथा कक्षा 11वीं 12वीं के बालिकाओं को विधायक के द्वारा पानी का बोतल दिया गया! जनप्रतिनिधि दिनेश साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष,दिनेश बारी मंडल अध्यक्ष ,महेश्वर राजवाड़े महामंत्री कामेश्वर राजवाड़े जनपद उपाध्यक्ष ,राकेश अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि, सचिन बंसल विधायक प्रतिनिधि आदि सम्मिलित हुए! जहां
ग्राम पंचायत गुमगरा कला के सरपंच कलावती सिंह उरे, गुड्डू सिंह विकास समिति अध्यक्ष _गौरी शंकर साहू सदस्य लोकनाथ उरे ,रमेश साहू ,ओमप्रकाश साहू ,कपूर साहू ,ज्ञानचंद यादव ,रामकुमार साहू, रामनारायण ,सुनील मरकाम उपस्थित थे इस कार्यक्रम संकुल प्राचार्य नारायण साय , संकुल समन्वयक विनोद कुमार गुप्ता तथा संकुल गुमगरा कला और गुमगरा खुर्द में कार्यरत समस्त शिक्षकों समूहों की बेहतरीन कार्यप्रणालियों को जाता है,इसके लिए उन्होंने समस्त शिक्षक समूहों को धन्यवाद प्रेषित किया*
*उद्बोधन की अंतिम कड़ी के रूप में मंचीय कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए संकुल केन्द्र गुमगरा कला तथा गुमगरा खुर्द एव ग्राम पंचायत के शिक्षको के द्वारा आए हुए समस्त शिक्षक,संकुल समन्वयक,प्रधान पाठक,व्याख्याता एवं प्राचार्यों का सहृदय आभार व्यक्त किया गया।*
*कार्यक्रम की पूरी तैयारी एवं उसकी सफलता में शिवब्रत पावले, दिनेश सिंह, अरूण दुबे,मनोज बड़ा, दिनेश कुमार, श्याम लाल अघरिया, सन्तोष यादव, युतराम, अवध नारायण, सुखनन्दन ,संजय,उमेश, शशि कला पोर्ते,सत्यवंती, राम जतन यादव,बुदेश्वर,सज्जन, भावना वर्मा, भागीरथी कुमार अजय, विनोद प्रजापति, शशि कला, नाधिरथ, खुशबू रानी, राकेश पटेल, राजेश, रामचंद्र राजवाड़े, प्रीति सागर,पियूष, विष्णु सिंह,आरती,कल्याण,हरीश, सजीव पटेल, लीलादेवी, शशि कांत दुबे,उर्मिला, विजय सिंह, अंजू, इरफान, दीपक,सूरज, राम लाल,सुरेश,राजेश गुप्ता, श्वेता कश्यप,कृपा राम भारती लालमणि, संध्या पैकरा, अंजय कुमार, अजय राजवाड़े, अनीता बघेल, प्रभावती ग्रामवासी एव बच्चें शामिल हुए!*