एसईसीएल के द्वारा बनाए तटबंध और नाली से किसानों का खेत डूब गया है जिसका निरीक्षण जनपद सदस्य प्रतिनिधि धर्मेन्द्र झारिया के द्वारा किया गया
एसईसीएल के द्वारा बनाए तटबंध और नाली से किसानों का खेत डूब गया है जिसका निरीक्षण जनपद सदस्य प्रतिनिधि धर्मेन्द्र झारिया के द्वारा किया गया
ग्राम पंचायत कटकोना (लखनपुर) मे एसईसीएल के द्वारा बनाए तटबंध और नाली के वजह से लगभग 15 किसानों का खेत पूरी तरिके से डूब गया है जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान होने का अनुमान है जिसे लेकर आज पूर्व जनपद सदस्य व जनपद सदस्य प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार झारिया के नेत्रुत्व में वरिष्ट कांग्रेसी काशीम सिंह ,पूर्व उप सरपंच श्सहदेव सिंह करीमन राजवाड़े देवीशंकर राजवाड़े , रवि सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, मनोज राजवाड़े , तिलेश पैकरा, अरुण सिंह, देवेन्द्र कुमार पैकरा, मनबोध विश्वकर्मा, विकाश सिंह, विजय सिंह आदि सभी की उपस्थिती मे किसानो के खेतो का निरिक्षण किये और किसानो को लगातार लगभग 7-8 साल से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए अधिकारियो तक उनके समस्याओं को रख कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दीये !!