जानवरों को मारे नहीं उन्हें शांति से रहने दें :- डॉक्टर सुशांतो
हाथी हमारे साथी:- प्रभात दुबे
केदमा :-उदयपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कदम में वन जलवायु एवं पर्यावरण के तत्वाधान में हाथी एवं मानव द्वंद एवं उससे बचाव के उपाय के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन किया गया जिससे हाथी विशेषज्ञ प्रभात दुबे ने हाथी एवं मानवों के द्वंद्व के विषय में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि सरगुजा में हाथियों का इतिहास 500 वर्षों से भी अधिक पुराना है कभी मुगल एवं अन्य राज्य महाराज छत्तीसगढ़ से ही हाथी अपनी सेवा में भर्ती के लिए ले जाते थे जो हाथी आज सरगुजा आते हैं उनके पूर्वज कभी यहां के जंगलों के वाशी थे लेकिन मनुष्यों के जंगलों में दखलअंदा जी के कारण वह धीरे-धीरे उड़ीसा झारखंड एवं मध्य प्रदेश के जंगलों में अपना बसेरा खोजने चले गए लेकिन हाथियों की याददाश्त काफी तेज होती है और अपने पुराने स्थान से उन्हें लगाओ भी काफी होता है जिस कारण वह इस क्षेत्र में आते रहते हैं डॉक्टर सुशांत तो जो वाइल्ड लाइफ इंडियन टीम के सदस्य हैं उन्होंने कहा कि जानवर पहले से किसी के ऊपर हमला नहीं करते जब उन्हें अपने जीवन में असुरक्षा महसूस होती है तभी वे आक्रामक होते हैं खासकर हाथियों में किशोर हाथी काफी जोशीले होते हैं न हो या मादा उम्र के एक पड़ाव के बाद काफी शांत होते हैं वहीं भाजपा नेता विनोद ने कहा कि मनुष्यों ने पर्वतों और जंगलों और जानवरों के रहने के किसी भी स्थान को उनके रहने लायक नहीं छोड़ा मनुष्यों के जंगलों में पैठ ही हाथियों एवं मनुष्यों के द्वंद्व का प्रमुख कारण है आज जंगली जानवर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं सेमिनार में कमलेश राय वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कहा कि सरगुजा के जंगलों के लिए जाना जाता था लेकिन आज सिर्फ नाम के जंगल रह गए हैं जबकि हरे भरे पेड़ पौधे ही हमारे जीवन का आधार है इन्हीं से हमें प्राण वायु मिलती है ऑक्सीजन प्राप्त होती है वन से हमें कई प्रकार के वनोंपज पर भी प्राप्त होते हैं जो हमारे जिंदगी के लिए अ हम हैं लेकिन लोग अज्ञानता के कारण वनों को ही साफ करने में लगे हैं कुछ समय बाद उन्हें महानगर में रहने वालों की तरह गांव में भी स्वच्छ वातावरण नहीं मिल पाएगा इसलिए सभी लोग वनों का बचाव करें कार्यक्रम का संचालन वनपाल गिरीश बहादुर सिंह ने किया इसके अलावा वनपाल शशिकांत सिंह श्याम बिहारी सोनी वनरक्षक इग्नेस बैक बसंत राम सरपंच कृतिका सिंह बीडीसी नागेश्वरी बाई भाजपा नेता बृजेश चतुर्वेदी संतोष माजावर राजू टोप्पो बुध साय राजवाड़े औरैया मिंस पूरन राजवाड़े आर्मो कुमार सिंह सहित कदमा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त पंचायत के सरपंच पांच वन सेवक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे!!