स्काई रिच स्कूल की छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों को बांधी राखी
स्काई रिच स्कूल की छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों को बांधी राखी
राजेश प्रसाद गुप्ता / उदयपुर रक्षाबंधन का पर्व सामाजिक समरसता सेवा और संस्कारों का जीवंत उत्सव है
इसी भावना को *स्काईरिच स्कूल उदयपुर* की छात्राओं ने साकार किया। पुलिस अधिकारी थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह ने कहा विद्यालय की बहनों ने पुलिस भाइयों तथा मुझे राखी बांधकर यह एहसास कराया की हम अपनों से दूर नहीं है
दरअसल रक्षाबंधन के दिन *स्काईरिच स्कूल उदयपुर* की छात्राओं ने प्राचार्य रामप्रसाद गुप्ता के कुशल निर्देशन में शिक्षिका रुविना अली तथा तुलसी पांडेय उदयपुर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी सहित समस्त पुलिस भाइयों की कलाई में राखी बांधी। छात्राओं ने राखी बांधने के साथ ही आरती उतारी और मांथे पर तिलक लगाकर पुलिस भाइयों के प्रति आदर भाव प्रकट किया सभी छात्राओं ने उनके उत्तम स्वास्थ्य सुरक्षा और सुदीर्घ जीवन की मंगल कामना की
इस दौरान थाना प्रभारी शिशिर सिंह ने नन्हीं बहनों को कहा कि हम आपकी सुरक्षा के लिए पूरी तत्परता से तैनात हैं आपको कभी भी कोई भी समस्या हो तो हमें याद कर सूचित करें आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है थाना प्रभारी ने उपस्थित छात्राओ को पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराते हुए थाना का भ्रमण कराया सुरक्षा उपकरणों, ऑनलाइन एफ आई आर, शस्त्रागार एवं वायरलेस सेट ऑपरेट करने के बारे में जानकारी दी ,आगे थाना प्रभारी ने कहा छात्राएं केवल शिक्षा नहीं संस्कारों और सामाजिक कर्तव्यों से भी परिपूर्ण हैं आज उदयपुर थाना के समस्त पुलिस भाइयों को राखी बांधकर प्रेम सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक प्रस्तुत किया है तथा सभी को एहसास कराया कि हम अपनों से दूर नहीं है
इस विशेष आयोजन ने यह साबित किया कि स्कायरिच स्कूल में शिक्षा के साथ संस्कार भी मिलते हैं तो हमारी बहने न केवल ज्ञानवान बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी बनती हैं