चोरी के मामले मे शामिल दो फरार आरोपी गिरफ्तार
चोरी के मामले मे शामिल दो फरार आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही। आरोपियों के कब्जे से चोरी की घटना मे प्रयुक्त सब्बल किया गया बरामद।
पूर्व मे पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल 01 आरोपी कों गिरफ्तार कर, नगद 20 हजार रुपये जप्त कर भेजा गया था जेल।
चोरी सम्बन्धी अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही।
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी क्रान्ति कुमार रावत साकिन उदयपुर थाना उदयपुर द्वारा दिनांक 07/04/25 कों थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का मेन रोड उदयपुर स्टेट बैंक के सामने साईं ऑफसेट एवं स्टेशनरी का दुकान है, कि दिनांक 04/04/25 कों प्रतिदिन की तरह प्राथी अपना दुकान बंद कर घर चला गया था अगले दिन वापस सुबह दुकान आकर देखा तो पता चला कि काउंटर मे रखा नगद रकम 01 लाख रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है, प्रार्थी द्वारा शंका व्यक्त किया गया था कि पूर्व के दुकान मे काम करने वाला युवक खोडरी निवासी दबेल दास ही दुकान मे चोरी की घटना कारित किया होगा, दबेल दास पूर्व मे भी प्रार्थी के दुकान से शादी कार्ड की चोरी की घटना कारित किया था जिसे प्रार्थी समझाइस देकर छोड़ा था, मामले मे प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना उदयपुर मे अपराध क्रमांक 53/25 धारा 331(2), 305(ए) बी. एन. एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया, एवं पूर्व मे पुलिस टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए मामले मे शामिल आरोपी दबेल दास कों पकड़कर नगद रकम 20000/- रुपये बरामद कर प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, एवं मामले मे शामिल अन्य आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।
इसी क्रम मे पुलिस टीम द्वारा मामले के शामिल अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)मान साय उर्फ़ मोटू आत्मज आनंद राम उम्र 32 वर्ष साकिन केशगवा थाना उदयपुर(02) राजू मरावी आत्मज बाबूराम मरावी उम्र 40 वर्ष साकिन बंजारी थाना बांगो जिला कोरबा का होना बताये, आरोपियों से चोरी की घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त सब्बल जप्त किया गया है, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उदयपुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह,उप निरीक्षक आभाष मिंज, प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक सूरजबली, हेमंत लकड़ा, अजय शर्मा, रविंद्र साहू सक्रिय रहे।