असोला में ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत स्वच्छता संवाद, सेनेटरी पैड वितरण और जागरूकता रैली
असोला में ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत स्वच्छता संवाद, सेनेटरी पैड वितरण और जागरूकता रैली
राजेश प्रसाद गुप्ता /अम्बिकापुर जिले के ग्राम पंचायत असोला में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर विशेष स्वच्छता संवाद आयोजित किया गया, जिसमें किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखने, स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों और स्वच्छ जीवनशैली अपनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही प्रतिभागियों को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए गए, ताकि वे सुरक्षित और स्वस्थ माहवारी प्रबंधन को अपना सकें।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, स्वच्छाग्राही दीदियां, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की। संवाद के बाद हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता थीम पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा थामे और स्वच्छता के नारे लगाते हुए पूरे गांव में भ्रमण किया, जिससे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश घर-घर तक पहुँचा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दिव्या सिंह, जनपद पंचायत अंबिकापुर के उपाध्यक्ष सतीश यादव, बीडीसी सदस्य अनामिका, ग्राम पंचायत असोला के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, बीएसओ, बीपीएम बिहान, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, पीआरपी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वच्छता और राष्ट्रप्रेम का संगम हमारे समाज को नई दिशा देगा।
इसी कड़ी में जनपद पंचायत अंबिकापुर के अन्य ग्राम पंचायतों में भी हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। घर-घर जाकर तिरंगा विक्रय कर लोगों को अपने घरों पर ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे राष्ट्रीय पर्व का उल्लास और स्वच्छता का संकल्प दोनों एक साथ पूरे क्षेत्र में फैल सके।