अंतर्राष्ट्रीयक्षेत्रीयखेलजीवनशैलीतकनीकमनोरंजनराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यवसायशिक्षास्वास्थ्य

सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर BCCI का बड़ा फैसला: IPL 2025 रद्द

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के कारण आईपीएल 2025 रद्द कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने सुरक्षा वजहों से लीग को रद्द करने का निर्णय ले लिया है। बता दें कि अब तक लीग स्टेज के 58 मुकाबले खेले जा चुके थे और 12 और मैच बाकी थे। ये फैससा सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश और मौजूदा हालात को देखते हुए लिया गया है।
इस सीजन में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाने थे और अबतक 58 मैच खेले गए थे। यानी 16 मैच बाकी थे, जो अब नहीं खेले जाएंगे। एक दिन पहले धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला, अचानक रद्द कर दिया गया था। शुरुआत में फ्लडलाइट्स में आई खराबी को मैच रद्द करने की वजह बताई गई लेकिन बाद में ये पता चला कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया था। बीच मैच में ही स्टेडियम को आनन-फानन में खाली कराया गया था। खुद आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने दर्शकों से स्टेडियम से बाहर जाने की अपील की थी।
अब सवाल ये है कि क्या आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबले खेले जाएंगे या सीजन अधूरा ही रह जाएगा। वैसे, आईपीएल के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी है। भारतीय क्रिकेट टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इसके बाद बांग्लादेश दौरा भी है और बिना भारतीय खिलाड़ियों के आईपीएल के बाकी मुकाबले खेले नहीं जा सकते हैं। ऐसे में ये देखना होगा कि बीसीसीआई इस पर क्या फैसला लेती है।

Admin

Related Articles

Leave a Reply to 🖋 📊 Account Update: +0.6 BTC processed. Check here >> https://graph.org/GRAB-FREE-BTC-07-23?hs=53439a1a13957be0cb3a9eb60ad5eebf& 🖋 Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!