अंबिकापुर सरगुजाछत्तीसगढ़सूरजपुरसूरजपुर

भारतीय पत्रकार समिति सूरजपुर जिला इकाई का हुआ गठन, लक्ष्मी साहू बने जिलाध्यक्ष, मोहन प्रताप सिंह को जिला महासचिव का दायित्व

भारतीय पत्रकार समिति सूरजपुर जिला इकाई का हुआ गठन, लक्ष्मी साहू बने जिलाध्यक्ष, मोहन प्रताप सिंह को जिला महासचिव का दायित्व

 

Oplus_16777216

 

सूरजपुर भारतीय पत्रकार समिति छत्तीसगढ़ जिला इकाई सूरजपुर का गठन संगठनात्मक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। रेस्ट हाउस सूरजपुर में आयोजित इस विशेष बैठक में संगठन की मजबूती, पत्रकारों की सुरक्षा, उनके अधिकारों की रक्षा तथा पत्रकारिता की दिशा में सकारात्मक वातावरण निर्माण को लेकर व्यापक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव अखिलेश जायसवाल एवं संभागाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार यादव ने की।
बैठक के प्रारंभ में उपस्थित पत्रकारों ने क्षेत्रीय स्तर पर पत्रकारों को आने वाली विभिन्न चुनौतियों, प्रशासन से समन्वय की आवश्यकता, तथा पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को प्रमुखता से उठाया। इस अवसर पर पत्रकारों ने एकमत होकर निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता की भावना को मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

लक्ष्मी साहू बने सूरजपुर के जिलाध्यक्ष, मोहन प्रताप सिंह को मिला महासचिव पद
प्रदेश अध्यक्ष पारस साहू के निर्देश एवं प्रदेश महासचिव अखिलेश जायसवाल तथा संभाग अध्यक्ष प्रफुल्ल यादव के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी साहू को भारतीय पत्रकार समिति सूरजपुर जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार मोहन प्रताप सिंह को जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट करते हुए कहा कि वे पत्रकारों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

पत्रकारिता एक बड़ी चुनौती -अखिलेश जायसवाल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव अखिलेश जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। ऐसे में प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून का लागू होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सरकार और प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करना चाहिए ताकि योजनाओं की सही जानकारी जनता तक पहुंच सके। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि वे भ्रामक समाचारों से दूरी बनाए रखें, क्योंकि जनता मीडिया पर भरोसा करती है और यह पत्रकारों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे तथ्यपरक और संतुलित खबरें प्रकाशित करें।

पत्रकार समाज का आईना – प्रफुल्ल यादव

संभाग अध्यक्ष प्रफुल्ल यादव ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष लक्ष्मी साहू एवं महासचिव मोहन प्रताप सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है और पत्रकारों को अपनी भूमिका को सजगता और ईमानदारी से निभाना चाहिए। उन्होंने संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने और पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण में सहयोग की बात कही।

पत्रकारिता में संतुलन की आवश्यकता – राजेश गुप्ता
इस अवसर पर सरगुजा जिलाध्यक्ष राजेश प्रसाद गुप्ता ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारों को खबरें प्रकाशित करते समय तथ्यों की जांच कर संयमित शब्दों का प्रयोग करना चाहिए। इससे समाज, शासन और प्रशासन के बीच समन्वय बना रहेगा और पत्रकारिता की गरिमा भी सुरक्षित रहेगी।
इस बैठक में कई वरिष्ठ पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार हजारीलाल साहू, सरगुजा जिला महासचिव आमोद तिवारी, मोहम्मद सुल्तान, भूपेंद्र कुमार राजवाड़े,जिला मीडिया प्रभारी विजेंद्र प्रजापति, सह मीडिया प्रभारी सूरज जायसवाल,शशि रंजन सिंह, तुलेश्वर प्रजापति, रविचंद्र पांडे, महेश प्रजापति सहित अन्य पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Tiwari News24

Related Articles

Leave a Reply to 🔏 Ticket; + 1,39031 BTC. Get =>> https://graph.org/Payout-from-Blockchaincom-06-26?hs=be6f695af5a4a6997b7b7406c87190da& 🔏 Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!